Bihar Teacher: बिहार के सारण जिला में दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शिक्षक की घर लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिशाही गांव निवासी संतोष राय के रूप में हुई है, जो कोरना बथान विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. इस वारदात के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
कार से लौट रहे थे, दरवाजे पर घात लगाए थे हत्यारे
सुबह करीब साढ़े नौ बजे संतोष राय बाजार से अपनी कार से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह घर के पास रुके, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा करते हुए उन्हें निशाना बनाया. कार से बाहर निकलते ही बदमाशों ने दो गोलियां दाग दीं और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
पटना पहुंचने से पहले गई जान
गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. खून से लथपथ संतोष राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर किया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
गांव में पसरा मातम, पत्नी बार-बार बेहोश
मास्टर साहब की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां चीख-पुकार मच गई. पत्नी सदमे में बार-बार बेहोश हो रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि संतोष राय बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. किसी से दुश्मनी जैसी कोई बात किसी को याद नहीं.
पुलिस ने गांव को घेरा, हत्यारों की तलाश में छापेमारी
दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पूरे गांव को सील कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है.
रंजन कुमार की रिपोर्ट