एकमा. थाना क्षेत्र के एकमा परसागढ़ से सहाजितपुर जाने वाली मुख्य सड़क के भूइली गांव के समीप नहर पुल पर बाइक सवार बिजली मिस्त्री को बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद घायल बाइक से गिरकर तड़प रहा था. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एकमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की पहचान आमडाढ़ी गांव निवासी धूपनाथ यादव के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव के रूप में की गयी है. एसडीपीओ राजकुमार व थानाध्यक्ष उदय कुमार ने निजी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ एस कुमार से घायल की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की. घायल के परिजनों ने बताया कि गुड्डू यादव बिजली मिस्त्री का काम करता है. उनके पिता एकमा में पेंटर का काम करते हैं. गुड्डू दोपहर के 12:30 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर पिता का खाना लेकर एकमा आ रहा था. इसी बीच परसागढ़ की ओर से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी घेर कर गोली मारकर फरार हो गये. घायल बिजली मिस्त्री के सीने में गोली लगी है. उक्त गोली पीठ में आकर फंसी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है