23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. देश में बरोजगारी व महंगाई के लिए भाजपा जिम्मेदार

दरियापुर में भाकपा के शाखा सम्मेलन का हुआ आयोजन, जहां भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का किया गया ऐलान

दरियापुर. प्रखंड की हरिहर पुर पंचायत के कोठियां में भारतीय भाकपा के शाखा सम्मेलन में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐलान किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षक नेता कामरेड जगरनाथ महतो द्वारा झंडोत्तोलन से शुरू हुआ. सदस्यों ने समवेत स्वर में लेनिन का वरदान, लेनिन का वरदान, हमरा प्यारा लाल निशान झंडा गीत ने गाया. शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद काॅमरेड सत्य नारायण राय की अध्यक्षता में सम्मेलन की कार्यवाही शुरू हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव कामरेड शिवजी दास ने किसानों, मजदूरों एवं दलितों के बीच पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के सदस्य शिक्षक नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने देश में बेतहाशा बढ़ती बरोजगारी एवं महंगाई के लिए भाजपा सरकार के नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने कै लिए जनता को गोलबंद करना होगा. आज संविधान और लोकतंत्र पर जो खतरा है उससे लड़ने के लिए इंडिया गठबन्धन को मजबूत करना होगा. नफ़रत की राजनीति के खिलाफ भाईचारा को बढ़ावा देकर ही देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा की जा सकती है. काॅमरेड सत्य नारायण राय ने शोक प्रस्ताव पेश करते हुए पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाखा सचिव रामराज सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन को शौखीलाल शर्मा, डॉ दुर्गा प्रसाद, पप्पू यादव, कृष्णा शर्मा, वाजिद अंसारी आदि ने संबोधित किया सराष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ. सर्वसम्मति से दुर्गा प्रसाद को सचिव व पप्पू यादव को सहायक सचिव चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel