सोनपुर. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सोनपुर के तत्वावधान में गुरुवार को नगर भाजपा कार्यालय में आपातकाल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लू ने की, जबकि संचालन संजीव सिंह ने किया. कार्यक्रम में सोनपुर प्रखंड के वरिष्ठ जेपी आंदोलन सेनानी रामशंकर सिंह, प्रभु सिंह एवं मान्धाता सिंह को पार्टी की ओर से अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र पर काले धब्बे के रूप में याद करते हुए इसे संविधान और नागरिक अधिकारों पर हमला बताया.कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेता हेमनारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. साथ ही जिला मंत्री राजीव सिंह, सदर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, सुनील दुबे, महेश कुमार, राजेश सिंह सोलंकी, हर्षवर्धन, दुर्गा दास, अशोक कुमार सिंह, कृष्णन्दन दास, सतेन्द्र नारायण सिंह, उदय प्रताप, अरुण कुमार सिंह तथा महेश राय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है