सोनपुर. प्रखंड के सबलपुर नवल टोला में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक लालू यादव माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. यह लड़ाई हमारे स्वाभिमान की रक्षा के लिए है. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं नेता राकेश सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान हम कतई सहन नहीं करेंगे. यह विरोध हम गांव-गांव जाकर जारी रखेंगे. आम लोगों में इस अपमान को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हमलोग उनके इस अपमान का पूरी ताकत से बदला लेंगे. राकेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजनाएं चला कर सभी समाज के लोगों की मदद कर रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के हित में काम करती रहेगी. इस दौरान भाजपा नेता पवन जी, विरजू पासवान, नारायण पासवान, महेंद्र पासवान, सनी पासवान, पहरू पासवान, गोलू पासवान, रौशन पासवान, रमेश पासवान, दुखन पासवान, राजा पासवान, अविनाश पासवान, शैलेश दास, अरुण गिरी, मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है