नगरा. नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक बोलेरो पिकअप वैन की चोरी हो गयी. यह घटना नगरा पटेढा रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास की है, जहां सरोज कुमार प्रसाद ने अपनी पिकअप वैन रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी की थी. सरोज ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी बाजार से अपने दुकान से लौटकर शाम करीब सात बजे वाहन को लॉक कर घर के बाहर खड़ा किया था. लेकिन जब वह रात आठ बजकर 20 मिनट पर बाहर निकले, तो वाहन गायब मिला. उन्होंने आसपास खोजबीन शुरू की, जिसके बाद पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि अज्ञात चोर वैन को लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. घटना की सूचना तुरंत नगरा थाना पुलिस को दी गयी. मामले में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है