छपरा. जिले के बनियापुर प्रखंड में गुरुवार को पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत महारागंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी एवं हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल एमडी उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर रहेगा. प्रातः 11:30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा. पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन सांसद की अनुशंसा पर जिला योजना कार्यालय द्वारा किया जायेगा. संसद के इस शानदार पहल से बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी. पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ नीतेश कुमार विशिष्ट होंगे.
यह साहित्यकार होंगे सम्मानित
पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का सबसे खास आकर्षण यह होगा कि इस अवसर पर सारण छपरा जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार आचार्य शुभ नारायण सिंह ’शुभ’, राजेन्द्र गुप्त, डॉ. ओमप्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा.इन स्कूलों में खुलेगा मिनी लाइब्रेरी
जिले के तीन प्रखंडों जलालपुर, लहलादपुर और बनियापुर के कुल 60 शैक्षणिक संस्थानों में मिनी लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी. इस उद्देश्य से चयनित विद्यालयों को बुक शेल्फ और पुस्तकें उपहार स्वरूप दी जायेंगी. यह पहल छात्रों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने और ज्ञान के प्रसार हेतु की जा रही है. जलालपुर प्रखंड के जिन 20 स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, उनमें उ.म.वि. संवरी पुरी टोला, शंकरदयाल सिंह बा.उ.वि. संवरी जलालपुर, सर्वादय उ.वि. बंगरा, सन्यासी उ.वि. सम्हौता कोपा, महन्थ मेथी दास उच्च विद्यालय मानसर कुमना, नवादा, कोढ़ेयां रामपुर, अनवल, हयुलाही देवरिया, गम्हरिया (रुंसी) भटकेशरी, किशुनपुर जूरम, रेवड़ी मंझवलिया, गांधी स्मारक विद्यालय कोपा, अशोकनगर चौखड़ा, शंकरडीह बसडीला, कन्या म.वि. जलालपुर, राजकीय म.वि. विशुनपुरा, म.वि. भटकेशरी, कोपा और उ.मा.वि. जलालपुर बाजार शामिल हैं. लहलादपुर प्रखंड के चयनित 20 स्कूलों में एस.डी.एन. उ.वि. लहलादपुर, हाई स्कूल मिर्जापुर मुरारपुर, श्रीस्तापुर, तेलछा, पंडितपुर, म. विद्यालय हरपुर कोठी, म.वि. सारण, सेंदुअर, दयालपुर हिंदी, जलालपुर, उ.हा.एस. कटिया, बसही उर्दू, तमनपुरा, मिर्जापुर मुरारपुर, मुरारपुर उर्दू, धमसर, नजीरगंज, बनपुरा, लहलादपुर और तरवारा उर्दू को सम्मिलित किया गया है. बनियापुर प्रखंड के लिए निर्धारित स्कूलों में एच.एस. चोरोवन, भुसाव, पैगम्बरपुर, सतुआन, बनियापुर, कोल्हुआं, पिपरा, कराह, कामता रजौली, मारीच, गोवा पिपरपाती, धावरी, बारोपुर, भिट्ठी सहाबुद्दीन, धनाओ, धनगराहा, कन्हौली मनोहर, सिसैन, यू.एम.एस. हरपुर और सुरौंधा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है