छपरा. सैनिक कल्याण निदेशालय के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभागार में शौर्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के वीर-वीरांगना, भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाएं, परिजन और आश्रित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. हाल ही में पदस्थापित अवकाशप्राप्त कर्नल मनीष कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया. उन्हें सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा गोपालगंज और सिवान जिलों का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कार्यक्रम के दौरान उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इन योजनाओं के निष्पादन और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया. इसके अलावा डीएसपी स्वीटी कुमारी ने उपस्थितजनों को आश्वासन दिया कि थाना से संबंधित मामलों की सूची प्रदान की जाए, ताकि संबंधित मामलों की त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके. स्पर्श केंद्र से आए अशोक कुमार ने पेंशनधारियों की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की अड़चन आने पर स्पर्श पोर्टल के माध्यम से कैसे समाधान किया जा सकता है. इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान सैनिक कल्याण कर्मी विमल कुमार राम, कन्हैया कुमार सिंह, राकेश खलखो, भीमसेन भारती, धीरज कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, भूतपूर्व सैनिक रमेश प्रसाद सिंह, अमित प्रियदर्शी, राम नारायण यादव, प्रेमचंद यादव, अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार, कुमार तिवारी सहित कई वीर-वीरांगनाएं, पूर्व सैनिकों की विधवाएं एवं परिजन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है