मढ़ौरा. तरैया बाजार स्थित एक होटल के पास से एक बैग उठाकर बस पर चढ़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मढ़ौरा के पहले जमकर मारपीट हो गयी. मढ़ौरा के राहीमपुर में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रथम पक्ष से तरैया चांदपुरा निवासी मोहम्मद आजाद प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने घर से पटना जा रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति का झोला उसके साथ चला आया था. बस जब मढ़ौरा राहिमपुर पहुंची तो तरैया के मुकुंदपुर निवासी अमरजीत कुमार यादव व संध्या देवी बस में चढ़ गये और झोला चोरी का आरोप लगाकर उसे फैट, मुक्का से मारने लगे जिससे मैं घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष से मुकुंदपुर निवासी अमरजीत कुमार यादव ने कहा कि वह अपने वाहन पर बैग और अन्य समान रखा था. इसी दौरान पटना जाने वाली बस पर कुछ लोग मेरा बैग लेकर चढ़ गये. उसने पीछा किया और राहिमपुर में बस को रोक कर तलाशी लिया तो चांदपुरा निवासी इरफान आलम, मो आजाद, सोनु आलम, सोनिया खातुन व रजिया खातुन को उसने अपनर समान के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इस पर सभी नामित पांचों लोगों ने हमला कर दिये. जिससे उसकी मां बेहोश हो गयी और वह घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है