दरियापुर.
प्रखंड के सांझा कोठियां गांव के बीच मही नदी पर करीब पौने चार करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का संपर्क पथ अतिक्रमण की चपेट में आ गया है. इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण करीब छह वर्ष पूर्व लंबी जद्दोजहद के बाद हुआ था, लेकिन निर्माण के दौरान ठेकेदार ने संपर्क पथ को अधूरा छोड़ दिया. अब बरसात के कारण संपर्क पथ बुरी तरह जर्जर हो चुका है. पुल के उत्तरी दिशा के संपर्क पथ पर कई स्थानीय ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है. कई लोगों ने रास्ते पर ही मवेशी बांध रखे हैं, वहीं गोबर, नाद, खूंटा, पलानी और भूसौल भी पथ पर रख दिये गये हैं. इससे रास्ता अत्यंत संकीर्ण हो गया है. पूरे संपर्क पथ पर गंदगी फैली हुई है, जिससे बदबू के कारण राहगीरों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय समाजसेवी गोरखनाथ ओझा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया, अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया और उन्हें आश्वासन भी मिला, लेकिन स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो बरसात में संपर्क पथ के पूरी तरह से ढहने की आशंका है. इससे पुल का उपयोग लगभग असंभव हो जायेगा और ग्रामीणों को फिर से वही कठिनाई झेलनी पड़ेगी, जिससे वे छह साल पहले गुजर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है