दिघवारा. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक दिघवारा राईपट्टी स्थित नगर मंडल उपाध्यक्ष सीएन मेहता के आवासीय परिसर में नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनोद सम्राट, हेम नारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ विकास गुप्ता तथा जिला मंत्री राजीव सिंह मौजूद रहे. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की अस्मिता की रक्षा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. भाजपा नेता विनोद सम्राट ने एकात्म मानववाद के दर्शन की चर्चा करते हुए इसे विश्व की समस्याओं का समाधान बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. विधानसभा प्रभारी राजीव सिंह ने संगठन की मजबूती व संरचना पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है