छपरा. नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ले में पारिवारिक विवाद को लेकर एक भाई ने बहन को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी अकलू राय की 19 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी बतायी जाती है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में घायल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मेरे भाई के द्वारा घर में शराब रखकर बेचा जाता है और वहीं शराब पीकर हो हल्ला हंगामा किया जाता है. इसी से मना करने पर शुक्रवार की शाम उसने घर में घुसने के साथ ही चाकू से वार कर दिया. चाकू लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. घायल के पिता द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया. फिलहाल सदर अस्पताल में घायल का इलाज जारी है. वहीं समाचार प्रेषक तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी. विदित हो की पूर्व मे भी इस मोहल्ले में शराब बेचने को लेकर चाकू बाजी की घटना हो चुकी है. वहीं कई बार शराब तस्कर पुलिस पर भी छापेमारी के क्रम में हमला कर चुके हैं. चांदबरवा में मारपीट के दौरान कार से कुचलने की प्राथमिकी दर्ज मशरक. चांद बरवा गांव में मारपीट के दौरान मारुति कार से कुचलने का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में दिखी पुलिस. जख्मी पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मशरक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मामला मशरक के दुरगौली पंचायत अंतर्गत चांद बरवा गांव का है. पुलिस को घटना की लिखित सूचना देने वाले जख्मी आदित्य कुमार सिंह ने बताया है कि वे अपने भाई अजीत कुमार सिंह के साथ दरवाजे पर बैठे थे. तभी गांव के ही शुभम कुमार, पिता-मुकेश कुमार सिंह मारूती कार तेज एवं अनियंत्रित ढंग से चलाते हुए जान मारने के नियत से दोनों भाई को धक्का मार दिया. साथ ही शुभम कुमार के परिजनों द्वारा गाली-गलौज की गयी एवं जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदन के आधार पर मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है