छपरा. गोरखपुर से संबलपुर जा रही 15028 मौर्य एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई छपरा जंक्शन पर सीआइबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गयी. आरोपित बी4 कोच के शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में मिला. सीआइबी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि नियमित जांच अभियान के तहत प्लेटफार्म पर मौर्य एक्सप्रेस की बी4 कोच की गहन तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. जब उसकी बिट्टू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 47 बोतल टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कुल अनुमानित कीमत 7050 बतायी गयी है. गिरफ्तार युवक को मौके पर ही कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है