24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

सीपीआइ की सारण जिला परिषद की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का पुरजोर समर्थन करने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया.

छपरा. सीपीआइ की सारण जिला परिषद की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का पुरजोर समर्थन करने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि बैठक मे एक प्रस्ताव पारित कर बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती हवाई अड्डा रखने की मांग की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य और जिला प्रभारी सुरेंद्र सौरभ ने कहा कि बिहार में सरकार लकवाग्रस्त हो गयी है. हत्या अपराध रोज बढ़ रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. रोज रिश्वतखोरी की खबरें आ रही है. ऐसे में इस सरकार को अपदस्त कर महागठबंधन की सरकार बनाने का वक्त आ गया है. बैठक में आगामी अगस्त माह में पार्टी का जिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया. इसके पूर्व जुलाई में सभी प्रखंडों में अंचल सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई और सारण जिले में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राज्य नेतृत्व को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में चुल्हण प्रसाद सिंह, महात्मा गुप्ता, हरिबलम सिंह, डॉ केएन सिंह, शिवजी दास, संजय कुमार सिंह, सुग्रीव गुप्ता, नसीम अहमद, नंद कुमार गिरि, गौतम साह, दर्शनानंद, देवेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र राय, सैयद मो शहाबुद्दीन, त्रिविक्रम दुबे, परमात्मा गुप्ता, जवाहर लाल मिश्रा आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel