सोनपुर. पीएम नरेंद्र मोदी की सीवान में आयोजित रैली में लोगों को शिरकत करने का निमंत्रण देने के लिए दो प्रचार रथों को सोमवार को हरिहर नाथ मंदिर से रवाना किया गया. रथ को भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, मंत्री मंटू सिंह, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के निर्देश पर प्रचार गाड़ी को सोनपुर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग रैली में शामिल होने के लिए जाएं. रथ को रवाना करने में भाजपा नेता बिनोद सम्राट, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि रथ सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में प्रचार करेगा और सरकार की योजनाओं की भी लोगों को जानकारी देगा. हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि अपने यहां से पीएम की सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. मौके पर जिला मंत्री राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे.
, बिरजू पासवान, सत्येन्दर सिंह, संटू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है