छपरा.
छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म 10 से 20 जून तक भरा जायेगा. कॉलेजों के सूचना बोर्ड पर फॉर्म भरने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी छाया प्रति कॉलेज में सत्यापित कराने के बाद स्वीकृत किये जायेंगे. पार्ट वन के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2375 रुपये निर्धारित किया गया है. परीक्षा फॉर्म के साथ स्नातक परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन पत्र संलग्न करना आवश्यक है. बगैर पंजीयन के यदि किसी भी छात्र का फॉर्म सत्यापित किया गया तो उसकी जवाबदेही सम्बंधित कॉलेज के प्राचार्य व फार्म सत्यापित करने वाले अधिकारी की होगी. परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. 180 दिनों का उपस्थिति प्रमाण पत्र अनिवार्यफॉर्म के साथ कॉलेजों द्वारा जारी 180 दिनों के वर्ग संचालन का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों का ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. प्रथम वर्ष के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है