21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पसराहा में बना 50 हजार टन भंडारण क्षमता वाला कार्गो टर्मिनल

Saran News : भारतीय रेलवे के सोनपुर मंडल को ''गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना'' के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है.

सोनपुर. भारतीय रेलवे के सोनपुर मंडल को ””गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना”” के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है. लीप एग्री लॉजिस्टिक्स खगड़िया प्राइवेट लिमिटेड, पसराहा को रेलवे मुख्यालय, हाजीपुर द्वारा अधिसूचित किया गया है. यह सोनपुर मंडल के अंतर्गत इस योजना का दूसरा टर्मिनल है, जिसकी स्थापना पसराहा रेलवे स्टेशन के समीप की गयी है. इस टर्मिनल की स्थापना से खगड़िया और आसपास के जिलों में खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा. भारतीय खाद्य निगम के लिए यह टर्मिनल एक महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा. इस टर्मिनल में चार आधुनिक साइलो बनाये गये हैं, जिनमें प्रत्येक की भंडारण क्षमता 12,500 मीट्रिक टन है. यानी, कुल 50,000 मीट्रिक टन खाद्यान्न भंडारण की सुविधा अब उपलब्ध हो गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस टर्मिनल से प्रत्येक माह भारतीय खाद्य निगम के लगभग 25 से 30 रेक खाद्यान्न की आवाजाही होगी. इससे न केवल क्षेत्रीय खाद्यान्न परिवहन प्रणाली को मजबूती मिलेगी, बल्कि समयबद्ध वितरण भी सुनिश्चित हो सकेगा. यह टर्मिनल केंद्र सरकार की ‘गति शक्ति योजना’ के तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. इससे क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel