छपरा. छपरा में केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण का मार्ग अब पूरी तरह साफ हो गया है. जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल से प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए विद्यालय के लिए मात्र एक रुपये की टोकन मनी पर पांच एकड़ भूमि लीज पर उपलब्ध करायी है. यह जमीन छपरा सदर अंचल के दहियांवा मौजा में जेल अधीक्षक आवास के पीछे स्थित है. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी कि यह जमीन केंद्रीय विद्यालय संगठन को 30 वर्षों के लिए निःशुल्क लीज पर दी गयी है. जैसे ही खबर स्कूल और अभिभावकों तक पहुंची, खुशी की लहर दौड़ गयी. वर्षों से अभिभावक भवन की समस्या को लेकर चिंतित थे. अब विद्यालय का बहु-तल भवन अगले 18 से 20 महीनों में बनकर तैयार हो जायेगा. इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के लिए आधुनिक कक्षाएं, शौचालय, खेल का मैदान और शिक्षक-कर्मचारियों के लिए क्वार्टर की व्यवस्था होगी. निर्माण पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ज्ञात हो कि 2005 में स्थापित विद्यालय भवन के अभाव में बंद होने के कगार पर पहुंच गया था. 2012 से 2015 के बीच हालात बेहद खराब थे. मात्र पांच-छह कमरों में 500 से अधिक बच्चों की पढ़ाई हो रही थी. अब संसाधनों की बड़ी समस्या दूर हो जायेगी. इस उपलब्धि का श्रेय जिलाधिकारी अमन समीर को दिया जा रहा है, जिन्होंने न केवल जमीन का चयन किया, बल्कि अतिक्रमण हटवाकर इसे खाली भी कराया. 20 वर्षों से अटका मामला अब जाकर साकार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है