छपरा. अब छपरा जिले के कैंसर मरीजों को जांच के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. सदर अस्पताल, छपरा में मुंह का, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मरीजों के लिए बायोप्सी जांच की सुविधा शुरू कर दी गयी है. इस सुविधा की शुरुआत मंगलवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर की टीम द्वारा की गयी.
मंगलवार को डॉ प्रिया होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर की देखरेख में एक मरीज की ओरल बायोप्सी की गयी. डॉ प्रिया ने बताया कि ओरल बायोप्सी एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके जरिए मुंह में होने वाले कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान की जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर कैंसर की पहचान प्रारंभिक स्तर पर हो जाये, तो इलाज न केवल आसान होता है, बल्कि सफल होने की संभावना भी अधिक होती है. बायोप्सी के लिए जीभ, होंठ या मुंह के अन्य हिस्सों से ऊतक का छोटा नमूना लिया जाता है, जिसे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाता है.स्थानीय मरीजों को होगी राहत
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने इस सुविधा को जिले के मरीजों के लिए बड़ी राहत बताया. उन्होंने कहा, पहले मरीजों को कैंसर की जांच के लिए पटना, वाराणसी या अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो गयी है. डॉ सिन्हा ने बताया कि जिले में कैंसर के प्रति जनजागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा, जिससे लोग प्रारंभिक लक्षणों को पहचानकर समय रहते जांच और इलाज करा सकें. इससे न केवल जीवन की रक्षा होगी, बल्कि इलाज की जटिलता और खर्च भी कम होगा. इस दौरान अस्पताल में एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ प्रिया, नर्सिंग स्टाफ कश्यप दीपक, नीकिता, सुमित, अमृता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है