23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा को मिला मेडिकल कॉलेज, प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे नीतीश कुमार ने देखा जिम पुस्तकालय

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है.

Pragati Yatra: छपरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 425 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित छपरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया, जिससे सारण प्रमंडल के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मुख्यमंत्री ने गड़खा प्रखंड के महम्मदा गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार, पोषण वाटिका, ओपन जिम, पुस्तकालय, तालाब सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, नवनिर्मित पशु शेड, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, सोख्ता निर्माण, नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम

प्रगति यात्रा के तहत सारण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकमा प्रखंड में 13 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली दो फोरलेन सड़कों का शिलान्यास किया. इससे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. सुरक्षा के मद्देनजर, प्रशासन ने तीन सौ से अधिक मजिस्ट्रेट और 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात किए थे. मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा से छपरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई लहर दौड़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय निवासियों में उत्साह है. मुख्यमंत्री अपराह्न में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी करेंगे.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel