छपरा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छपरा नगर निगम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए बिहार के 262 नगर निकायों में टॉप 10 स्थान प्राप्त किया है. नगर निगम की इस उपलब्धि ने छपरा शहर को राज्य के स्वच्छता मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष छपरा ने सफाई व्यवस्था के विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे यह उपलब्धि संभव हो सकी. छपरा को डोर टू डोर कलेक्शन में 44 प्रतिशत, सोर्स सेग्रीगेशन (कचरे की छंटाई): 37 प्रतिशत वेस्ट प्रोसेसिंग (कचरे का निपटान/प्रसंस्करण): 71 प्रतिशत, आवासीय क्षेत्र की सफाई: 100 प्रतिशत, व्यावसायिक क्षेत्र की सफाई: 100 प्रतिशत, जलस्रोतों (वाटर बॉडीज) की सफाई: 100 प्रतिशत और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई: 17 प्रतिशत मिला है. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में दो जगहों पर सोर्स सेग्रीगेशन कार्य को लागू किया गया है, जिससे बेहतर अंक प्राप्त हुए. साथ ही आवासीय क्षेत्रों में 100 प्रतिशत सफाई, खुले में शौच से मुक्ति (ODF प्लस) जैसे मापदंडों ने रैंकिंग में मजबूती प्रदान की. इस सफलता में नगर निगम के महापौर, उप महापौर, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार व वेद प्रकाश वर्णवाल, तथा सभी सफाई कर्मियों का अहम योगदान रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि, हमारा लक्ष्य न सिर्फ स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर आना है, बल्कि छपरा को वास्तव में एक साफ-सुथरा और सुंदर शहर बनाना है.हर वर्ष हम बेहतर सफाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है