छपरा. शहर के अस्पताल गेट अस्पताल परिसर में मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम, एडिशनल डीटीओ सुलेमान आलम, एमभीआइ कृष्ण कुमार व राकेश कुमार कर रहे थे. अभियान के दौरान विशेष रूप से अस्पताल परिसर में अनधिकृत रूप से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. बिना कागजात, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र रहित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके पर ही जुर्माना वसूला गया. अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को चिन्हित कर प्रशासन ने सख्त चेतावनी भी दी. डीटीओ कमर आलम ने बताया कि अस्पताल परिसर में आये दिन अनधिकृत वाहनों की वजह से अव्यवस्था बनी रहती है, जिससे आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस व मरीजों के परिवहन में परेशानी होती है. साथ ही कई बार वाहन चोरी की घटनाये भी सामने आये हैं. इन सब को देखते हुए यह औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया है और आगे भी यह नियमित रूप से जारी रहेगा. इस विशेष जांच अभियान से शहर में हड़कंप देखा गया. कई लोग वैकल्पिक मार्गों से बचकर निकलते नजर आए. बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजातों के अभाव में बड़ी संख्या में वाहन चालकों का चालान भी काटा गया. वही परिवहन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ ही सड़क पर वाहन चलाएं तथा यातायात नियमों का पालन करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है