निगम ने शुरू की तैयारी, प्रदूषण कम करने के लिए आयेंगी मशीनेंनोट: फोटो नंबर 26 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा-नगर निगम का प्रशासनिक भवन
प्रतिनिधि, छपरा. छपरा नगर निगम अब पटना नगर निगम की योजनाओं को अपनाकर शहर को स्वच्छ और आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है. नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और आयुक्त सुनील कुमार पांडे का मुख्य फोकस स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर है. प्रथम चरण में छपरा शहर में विदेशी तकनीक से तैयार आधुनिक शौचालय और यूरिनल का निर्माण किया जायेगा. इन मॉडलों को पहले पटना नगर निगम में देखा गया है, जहां वे काफी आकर्षक और सुविधाजनक हैं.शहर के इन प्रमुख स्थानों पर बनेंगे शौचालय और यूरिनल
स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा और कनीय अभियंता के अनुसार, छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगभग 18 से 20 स्थानों पर शौचालय और यूरिनल स्थापित किये जायेंगे. जिसमें हथुआ मार्केट, भगवान बाजार, गुदरी बाजार, साहिबगंज, गांधी चौक, मोना चौक, कटहरी बाग, कचहरी, स्टेशन रोड, अन्य प्रमुख बाजार और व्यवसायिक स्थान शामिल हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी स्थानों पर शौचालय और यूरिनल का निर्माण कार्य दुर्गा पूजा से पहले पूरा कर लिया जायेगा, ताकि त्योहार के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो. छपरा नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती धूल और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब स्प्रिंकलर मशीनें खरीदी जायेंगी. इन मशीनों का उपयोग सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में किया जायेगा ताकि धूलकण हवा में न फैल सकें.2027 तक टॉप पांच स्वच्छ शहरों में होगा छपरा : महापौर
महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि 2027 तक छपरा नगर निगम को स्वच्छता के मामले में बिहार के शीर्ष पांच शहरों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए विस्तृत योजनाएं तैयार की जा रही हैं और शीघ्र ही उन पर कार्यान्वयन शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है