Chhapra News: छपरा जंक्शन पर इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालु हाजीपुर, बलिया, मुजफ्फरपुर, भावेश, सीवान आदि जगहों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जहां रेल प्रशासन भी सकते में है. वहीं इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करना पुलिस प्रशासन व रेल प्रशासन के लिए भी चुनौती बनी हुई है. छपरा जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल अधिकारियों ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर बैठक
महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों की भीड़ को लेकर आरपीएफ व जीआरपी ने रविवार को संयुक्त बैठक की. बैठक में आरपीएफ के कमांडेंट एस रामकृष्णन व रेल एसपी विनय तिवारी के निर्देश के बाद आरपीएफ पोस्ट पर डीसीआई गणेश यादव, आरपीएफ सह प्रभारी समय सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी समेत स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान भीड़ से निबटने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया. इसके अलवा बैठक में जंक्शन पर उमड़ रहे भीड़ को लेकर रेल अधिकारियों से ट्रेन को चलाने का परामर्श लिया. भीड़ से निबटने के लिए एकमात्र विकल्प ट्रेनों को नियमित तौर पर परिचालन कराना है. वहीं रेल अधिकारियों के निर्देश पर दो स्पेशल ट्रेन और एक रिंग रेल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया.
कुछ घंटो के लिए टिकट बिक्री पर लगा रोक
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर रविवार को 10:45 बजे सुबह से टिकट बिक्री पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी. वहीं सभी एटीभीएम मशीन को भी बंद कर दिया गया. रेल प्रशासन का कहना था कि जब तक ट्रेन चलाने की मंजूरी वरीय अधिकारियों से नहीं मिल जाती है तब तक टिकट नहीं काटा जायेगा. आलम तो यह है कि जब रेल प्रशासन के द्वारा टिकट लेकर प्लेटफार्म पर प्रवेश करने की बात कही गई तो लोग दाउदपुर, सिवान आदि स्टेशन का टिकट लेकर प्लेटफार्म पर बैठ जा रहे हैं. ऐसी अवस्था में भीड़ से निपटना प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है. वहीं देर शाम दो स्पेशल ट्रेन समेत एक रिंग रेल ट्रेन का परिचालन किया गया.
सर्कुलेटिंग एरिया में बढ़ा दी गयी सुरक्षा
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर आरपीएफ जीआरपी तथा जिला पुलिस बाल के जवानों की प्रति नियुक्ति सर्कुलेटिंग एरिया समेत प्लेटफार्म व उपगामी पुल पर कर दी गई है. स्वचालित सीढ़ी को भी यात्रियों की सुरक्षा के मदेनज़र बंद कर दिया गया है. वहीं मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर अन्य प्रवेश द्वार समेत सभी जगह पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं पुलिस बल के द्वारा बार-बार श्रद्धालुओं को जागरुक भी किया जा रहा है.
Also Read: Bihar Crime: प्रधानमंत्री के आने से पहले भागलपुर में मर्डर, सरकारी क्वार्टर में घुसकर मारी गोली