26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा रोड पर पिकअप से टक्कर के बाद मकान में घुसा टैंकर, मलबे में दब गया पूरा परिवार

Chhapra Road Accident: बिहार के सारण जिला में मंगलवार रात महम्मदपुर-छपरा रोड पर महम्मदपुर चौक के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई.

Chhapra Road Accident: बिहार के सारण जिला में मंगलवार रात महम्मदपुर-छपरा रोड पर महम्मदपुर चौक के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे के वक्त मकान में सो रहे एक परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस हादसे से घायलों में शंकर महतो, उनकी पत्नी रामवती देवी, बेटा मदन कुमार, नाती संदीप कुमार के अलावा टैंकर के चालक और खलासी भी शामिल हैं. हादसे के समय पूरा परिवार घर के भीतर सो रहा था, जब टैंकर ने मकान में घुसते हुए छत और पलंग को गिरा दिया. इससे पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया.

स्थानीय लोगों ने बचाया परिवार

घटना के बाद पड़ोस के ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को निकाला. घायल ड्राइवर और खलासी को भी स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ड्राइवर की पहचान वैशाली जिले के मुनील कुमार के रूप में हुई है, जबकि खलासी धर्मेंद्र यादव का संबन्ध सारण जिले के फतेहपुर गांव से बताया गया है.

अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल परिवार के सदस्यों का इलाज अस्पताल में जारी है.

ये भी पढ़े: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से 30 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, यूपी से दबोचा गया

कुल मिलाकर हादसे के कारण

यह हादसा महम्मदपुर-छपरा रोड पर पिछले कुछ महीनों में हुईं दुर्घटनाओं की लम्बी श्रृंखला में नया मामला बन गया है. इससे पहले भी इस मार्ग पर कुहासा और अन्य कारणों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें मकान क्षतिग्रस्त हुए थे. अब पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना के कारणों की पूरी जांच करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel