छपरा. जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सारण को पटना कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की एक नवजात शिशु सोनपुर रेफरल अस्पताल के कचरे के डिब्बा में पड़ा है. सूचना मिलते ही जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सारण के कर्मी नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेते हुए रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल छपरा में लाया गया. नवजात शिशु के बेहतर भविष्य के लिए एसएनसीयू में इलाज के लिए रखा गया है. जल्द ही इसे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, छपरा, सारण में आवासित किया जाएगा. इस शानदार कार्य को करने वालों में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी नीरज कुमार सिंह, आकाश कुमार, अभय कुमार, एवं शैलेश कुमार राम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है