22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में बच्चों ने सीखा लोकतंत्र का पाठ

Saran News : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा में मंगलवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बैलेट बॉक्स के माध्यम से संपन्न हुआ.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा में मंगलवार को बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बैलेट बॉक्स के माध्यम से संपन्न हुआ. चुनाव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. छात्र-छात्राओं ने वोटिंग की हर प्रक्रिया को नजदीक से देखा और महसूस किया, जिससे उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित हुई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयेंद्र कुमार विजय ने बताया कि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया. सर्वप्रथम अधिसूचना जारी की गयी, इसके बाद नामांकन और नाम वापसी की तिथि तय की गयी.नाम वापसी के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को चुनाव प्रचार का अवसर दिया गया. मतदान के लिए बैलेट बॉक्स और वोटिंग कमपार्टमेंट बनाए गये थे. खास बात यह रही कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में मतदान पदाधिकारी, पीओ पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका भी छात्रों ने ही निभायी. इससे उनमें जिम्मेदारी और लोकतंत्र की बारीकियों की सीख मिली. वोटिंग के उपरांत मतगणना की गयी, जिसमें शालू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दो वोटों से हराकर बाल संसद की प्रधानमंत्री बनीं. वहीं इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार विजय, शिक्षिकाएं स्नेहा प्रिया, अनीता कुमारी, गायत्री कुमारी, शिक्षक सागर सिंह चौहान, मुकेश कुमार और आसिफ अली सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel