दरियापुर. बेला कौशल्या इंटरनेशनल विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई विद्यालयों के छात्र छात्रों ने भाग लिया. ग्रुप ए में केंद्रीय विद्यालय बेला के उमंग कुमार प्रथम, कौशल्या इंटरनेशनल स्कूल की दीपिका कुमारी द्वितीय व राज विद्या स्कूल की आराध्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप बी में कौशल्या इंटरनेशनल स्कूल के रुद्र कुमार प्रथम, इसी विद्यालय की सुहानी द्वितीय व राज विद्या की सुहानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप सी में राज विद्या स्कूल के आर्यन कुमार प्रथम, आस्था राज द्वितीय व जनक ईश्वर हाइ स्कूल की अर्चना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएन सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज व समाजसेवी लक्ष्मण सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभयी. इस अवसर पर डॉ केएन सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती हैं. वहीं पूर्व प्राचार्य प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है. इसलिए असफलता से निराश नहीं होना चाहिए. संचालन प्राचार्य जार्ज सीटी ने किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की चेयरपर्सन मंजू ओझा ने किया।वन विभाग के अवकासप्राप्त वरीय अधिकारी डॉ अवधेश ओझा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है