छपरा. शहर के मासूम गंज मोहल्ले स्थित मासूमेश्वर नाथ मंदिर महोत्सव के तीसरे दिन का कार्यक्रम भक्ति, नृत्य और संगीत से सराबोर रहा. इस आयोजन में स्थानीय और स्कूली बच्चों ने मंच पर जबरदस्त प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम शाम आठ बजे शुरू होकर रात 12 बजे तक चला और दर्शक अंत तक कार्यक्रम में डटे रहे. पूरे आयोजन में शिवभक्ति की झलक और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला. तीसरे दिन की सबसे बड़ी खासियत रही बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी भोलेनाथ की झांकी. बच्चों ने शिव का रूप धारण कर तांडव नृत्य की ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बच्चों ने जो प्रमुख प्रस्तुतियां दी उनमें दुबई में महल बना दी भोलेदानी, कांवर करे लच लच लच, भंगिया दीही गौरा जी सत्यम शिवम सुंदरम, मन मेरा मंदिर आदि गाने शामिल थे. कार्यक्रम में नेहा, मुस्कान, तुलसी, पाखी, तान्या, अंशु, अंजलि, अनु, सुकन्या, माही, ममता, रश्मि, ऋषि, ऋषिका, खेसारी, सिमरन, शिवम, अमित, अंजू, अनुष्का, जयदीप, खुशी, सिद्धार्थ, बथुआ दीवाना, जीतू, दीपिका, मनीष व अन्य लोग शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में धनंजय कुमार, रविंद्र कुमार, भरत सिंह, रविंद्र सिंह, पमपम कुमार, विकास कुमार सहित कई अन्य स्थानीय सहयोगी ने प्रमुख भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है