छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मोहल्ला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हुए. सभी जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. जख्मी में एक पक्ष से श्याम चक मोहल्ला निवासी महंगू राय, उनकी 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 27 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार एवं 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से स्वर्गीय बंगाली प्रसाद यादव के 50 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार यादव, उनकी 16 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी एवं सुनील कुमार राय का 27 वर्षीय पुत्र हरितेश कुमार शामिल है. इस घटना के संबंध में जख्मी बिट्टू कुमार ने बताया कि उनके घर के पीछे 10 फीट की सरकारी गली है, जिसे उन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है और वे लोग जब घर का खिड़की उधर निकाल रहे हैं तो उनके द्वारा मारपीट की जा रही है. जिसको लेकर उसके द्वारा डीएम से भी शिकायत की गयी थी. और उनके द्वारा अमीन से गली की मापी करायी गयी थी. उसी विवाद को लेकर आज सुबह उन्हें घर से खींचकर मारपीट की गयी है.पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है