छपरा. राजेंद्र कॉलेज में स्नातक पर पीजी में नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय शंकर पांडेय ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद राष्ट्रपति से सम्मानित प्रो वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी उपस्थित रहे. जिन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो राणा विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के आधारभूत संरचना और पुस्तकालय का लाभ उठाने को कहा. प्राचार्य प्रो उदय शंकर पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है. उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए कहा कि गुरुओं का आदर और उनके मार्गदर्शन से आप सभी को जीवन में सफलता प्राप्त होगी. प्राचार्य ने कॉलेज की गरिमामयी इतिहास से छात्रों को अवगत कराया.मुख्य अतिथि ने गुरु शिष्य परंपरा और प्राचीन काल से चली आ रही दीक्षारंभ पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ समारोह किसी भी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है. यह विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों, उद्देश्य और मूल्यों से परिचित कराता है. इस अवसर पर उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जिससे वह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं. दीक्षारंभ, छात्र और संस्था के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंध की नींव रखता है. यह समारोह विद्यार्थियों को प्रेरणा, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता प्रदान करता है, जिससे वे अपनी शिक्षा यात्रा को गंभीरता और समर्पण के साथ आरंभ कर सकें. उन्होंने पुरातन ज्ञान पद्धति से सीख लेने की बात कही। श्री सुरेश कुमार चौबे ने उड़ान कविता के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया. मंच संचालन डॉ ऋचा मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के अंत में डॉ अनुपम कुमार सिंह ने सिलेबस और नवीन पैटर्न से छात्रों को अवगत कराया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
विभागों में जारी हुआ वर्ग संचालन का शेड्यूल
राजेंद्र महाविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 तथा पीजी सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों के वर्ग संचालन का विस्तृत शेड्यूल प्रकाशित किया जा चुका है. प्राचार्य ने बताया कि सभी विभागों में नोटिस बोर्ड पर भी शेड्यूल प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से क्लास आने को लेकर प्राचार्य ने जागरूक किया. उन्होंने कहा कि स्नातक में पहली मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के नामांकन की तिथि तीन जुलाई तक विस्तारित की गयी है. लेकिन जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन पूरा हो चुका है. वह नियमित रूप से क्लास ज्वाइन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है