27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Digital Arrest: वाट्सएप पर ऑनलाइन आओ…अकाउंट खाली, शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर डेढ़ लाख की ठगी

Digital Arrest: सारण के एक शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट की घटना प्रकाश में आई है. यह घटना उस वक्त हुई, जब शिक्षक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थे. जानकारी मिली है कि पीड़ित शिक्षक के ऑनलाइन होते ही खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया.

Digital Arrest: बिहार में इन दिनों साइबर अपराधी अत्यधिक सक्रिय हो गए हैं. यही कारण है कि आए दिन डिजिटल अरेस्ट के मामले प्रकाश में आते हैं. अब सारण के एक शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट की घटना प्रकाश में आई है. यह घटना उस वक्त हुई, जब शिक्षक व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थे. जानकारी मिली है कि पीड़ित शिक्षक के ऑनलाइन होते ही खाते से डेढ़ लाख रुपए उड़ गए और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया.

कस्टमर केयर से बात करते वक्त हुए शिकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना अंतर्गत आरएन हाई स्कूल जोगिया में कार्यरत शिक्षक कुमार प्रिंस के साथ डिजिटल धोखाधड़ी की घटना हुई है. कुमार प्रिंस क्रेडिट कार्ड से कुछ सामान की खरीदारी कर कस्टमर केयर से जानकारी ले रहे थे.

निजी नंबर से आया कॉल

इसी दौरान कस्टमर केयर से बातचीत करते वक्त उनका फोन कट गया और एक नए निजी नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता प्रिंस का पूरा हुलिया बताते हुए आगे की बातचीत शुरू की. क्रेडिट कार्ड को बंद करने और तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए साइबर अपराधी ने उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होने को कहा. कुमार प्रिंस ठग के झांसे में आ गए और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खाते से गायब हुए डेढ़ लाख रुपए

जैसे ही वह ऑनलाइन हुए कि उनके मोबाइल पर आई ओटीपी शेयर होने लगी. कुछ ही सेकेंड में अपराधियों ने दो बार 51-51 हजार और एक बार करीब 45000 रुपए की निकासी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कर ली. इसके बाद शिक्षक प्रिंस ने ऑनलाइन शिकायत साइबर सेल सहित संबंधित एसबीआई बैंक प्रबंधक को दी.

इसे भी पढ़ें: अगले साल से इस जिले में पाइपलाइन से होगी गैस आपूर्ति, शुरू हुआ पाइपलाइन बिछाने का काम   

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel