24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्वास्थ्य मंत्री ने की कम्युनिटी रेडियो स्वास्थ्य श्रृंखला की शुरुआत

Saran News : बिहार में जनस्वास्थ्य संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने “सेहत सही, लाभ कई-सीधे बात मंत्री के साथ” नामक रेडियो श्रृंखला का शुभारंभ किया.

छपरा. बिहार में जनस्वास्थ्य संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने “सेहत सही, लाभ कई-सीधे बात मंत्री के साथ” नामक रेडियो श्रृंखला का शुभारंभ किया. यह श्रृंखला विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. इसका पहला एपिसोड 24 मई को राज्य भर में प्रसारित किया जायेगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत गोपालगंज, सारण, सिवान, भागलपुर, बाढ़, गया और वैशाली के सामुदायिक रेडियो प्रतिनिधियों के साथ मंत्री की 60 मिनट की बातचीत से होगी, जो भागीदारी और स्थानीय संदर्भ को रेखांकित करती है. बातचीत के दौरान मंत्री ने बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 41,000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया चला रही है, जिसमें 11,000 जीएनएम और 10,600 एएनएम की नियुक्ति शीघ्र पूरी की जा रही है. साथ ही एमबीबीएस डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, स्नातकोत्तर विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और चिकित्सा सहायकों की बहाली भी जारी है. मंत्री ने कहा कि अब हर प्रखंड में 30 बेड वाले अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है और 21 मॉडल जिला अस्पताल बनाये गये हैं. सीमांचल और पूर्वांचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी कायाकल्प किया गया है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 12 तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो रोगों की समय रहते पहचान में सहायक हैं. अपने समापन संदेश में मंत्री ने कहा, बिहार को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है तो पहले स्वस्थ बिहार बनाना होगा. उन्होंने कम्युनिटी रेडियो को सूचना के सेतु के रूप में अहम भूमिका निभाने वाला माध्यम बताया, जो जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचा रहा है. यह श्रृंखला एक व्यापक ऑडियो-विजुअल कास्ट का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के सामुदायिक रेडियो नेटवर्क स्थानीय भाषा और संस्कृति के साथ जुड़कर नागरिक भागीदारी को सशक्त बना रहे हैं. यह पहल न केवल स्वास्थ्य संवाद को मजबूती देती है, बल्कि अंतिम पंक्ति तक सशक्त जानकारी पहुंचाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel