तरैया. तरैया बाजार से होकर गुजरने वाली एसएच 73 व 104 मुख्य सड़क पर बड़े वाहनों के अवैध पार्किग से दोनों मुख्य सड़क जाम व अतिक्रमण का शिकार बना हुआ. जबकि शासन प्रशासन अपना-अपना हाथ खड़े किये हुए है. तरैया अंचलाधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कुछ दिनों पूर्व सिर्फ बाजार को अतिक्रमण का कोरम पूरा किया है. यहां सारण डीएम का आदेश भी बेअसर हो गया. इस संबंध में तरैया के रवि कुमार ने एक शिकायती आवेदन सारण एसपी व थानाध्यक्ष को दिया है. उसमें कहा गया है कि तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे उनके घर के सामने से एसएच सड़क गुजरती है. जिस पर प्रतिदिन ट्रक खड़ी कर भवन निर्माण सामग्री उतरा जाता है. मना करने पर आरोपी दुकानदार खुलेआम धमकी भी देता है. इस अवैध पार्किंग से अब तक चार लोग अपनी जान जा चुके है. बावजूद इसके अब तक अवैध पार्किंग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसके कारण सभी असुरक्षित व डर के साये में जीने को मजबूर है. उन्होंने सारण एसपी से अवैध ट्रक पार्किंग को सड़क से हटाने की मांग की है. वैसे ग्रामीणों को कहना है कि सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. जबकि नियमों के अनुसार सड़क के किनारे किसी भी वाहन को पार्किंग नहीं किया जा सकता. वैसे थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल अब देखना है शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है