छपरा. नगर निगम क्षेत्र के अति व्यस्ततम बाजार में गिने जाने वाले गुदरी बाजार की पुलिया 13 जून को ही ध्वस्त हो गया था. लोग आक्रोशित न हो इसके लिए ठेकेदार को मौखिक रूप से काम शुरू करने का आदेश दे दिया गया था. ठेकेदार ने घंटे भर तक पहले नाले की साफ सफाई कराई उसके बाद से वह गायब हो गया. लोगों के बढ़ते आक्रोश व जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद नगर आयुक्त रविवार को महापौर के साथ गुदरी चौक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने भी जो स्थिति देखी तो उन्हें महसूस हुआ कि समस्या विकट है इसलिए निदान हर हाल में जरूरी है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने मौके पर ही इंजीनियरों की टीम बुलायी और गहन समीक्षा करने के बाद कार्य शुरू करने का आदेश दिया. निर्णय हुआ कि पहले जो पेयजल का पाइप फूटा हुआ है उसे दुरुस्त किया जाएगा ताकि पानी की आपूर्ति बहाल हो जाए. फिर पुलिया का नये सिरे से निर्माण कराया जाएगा.
पुरानी पुलिया का अस्तित्व होगा समाप्त, नयी बनेगी
इसके लिए पुलिया के बगल में दूसरी पुलिया बनायी जाएगी, ताकि पुरानी पुलिया से पानी का बहाव जारी रहे और नयी पुलिया बनती रहे. जब नयी पुलिया बंद कर तैयार हो जाएगी तब पुरानी पुलिया के अस्तित्व को समाप्त कर दिया जायेगा, क्योंकि वहां 7 से 8 फीट गड्ढा है जो कि आज के नाले के ऊंचाई के बराबर नहीं है ऐसे में उसकी जगह जो नयी पुलिया बनेगी उससे पानी का बहाव सिस्टम बहाल किया जाएगा. नयी पुलिया पुरानी पुलिया के दो फीट के अंतर पर तैयार की जायेगी. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर जलजमाव की समस्या समाप्त हो जानी चाहिए और एक सप्ताह के अंदर नाले का निर्माण पूरा कर लेना होगा. इसके लिए जो भी संसाधन या जरूरतें हैं, उसके लिए तुरंत जानकारी दें.लगाये गये पंपिंग सेट और सकिंग मशीन
नगर आयुक्त ने तत्काल जलजमाव से राहत देने के लिए सकिंग मशीन के माध्यम से कई टैंकर पानी को खिंचवाया इसके बाद लगातार कई पंपिंग सेट लगाकर पानी को बगल के नाले में फेंकवाना शुरू कर दिया है, ताकि जलजमाव की समस्या फिलहाल समाप्त हो जाए और नाला निर्माण, पेयजल पाइप मरम्मत आदि का कार्य शुरू हो जाए.
पुलिया धंसने व जलजमाव की खबर प्रभात खबर ने 13 जून को की थी प्रकाशित
नगर निगम क्षेत्र के गुदरी चौक का पुलिया धंसने और सड़क पर जलजमाव होने की खबर प्रभात खबर में 13 जून के अंक में प्रकाशित की थी. अखबार के माध्यम से बताया गया था कि आम लोगों से लेकर व्यवसायियों तक को किस तरह की परेशानी हो रही है. व्यवसायियों का व्यवसाय ठप हो गया था. आम लोगों का आना-जाना मुश्किल भरा कार्य हो गया था. बच्चे, महिलाएं व वृद्धाें को सबसे अधिक कष्ट हो रहा था. यह भी बताया गया था कि गुदरी बाजार शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहाें में से एक है. इस चौक से होकर शहर के आधा दर्जन वार्डों के लोग आते जाते हैं. वार्ड नंबर एक से लेकर 10 तक का सीधा कॉन्टैक्ट इस चौक से है. यहां जल जमाव रहने की वजह से लोगों को बाजार या साहिबगंज तक जाने के लिए लंबा चक्कर मारना पड़ता है. करीब 400 व्यवसायी और 10000 की आबादी प्रतिदिन प्रभावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है