बनियापुर. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में हर घर झंडा अभियान चलाकर लोगों के बीच पहुंच पार्टी का झंडा वितरण करते हुए उनके घरों पर लगाने का आग्रह किया. अभियान का नेतृत्व प्रदेश कोषाध्यक्ष मणिभूषण ओझा उर्फ लुड्डू ओझा, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा एवं सारण प्रमंडल प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी ने किया. प्रदेश कोषाध्यक्ष मणिभूषण ओझा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुचना एवं संगठन को मजबूत करना है. जिसमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस दौरान पार्टी को मजबूत करने के लिये अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान की शुरुआत बनियापुर के बसतपुर गांव से की गयी. जिसके बाद दर्जनों गांवों में घूम-घूम कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोगो को हर घर झंडा अभियान से रु-ब-रु कराया एवं उनके घरों पर झंडा लगवाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार विधानसभा के प्रत्येक गांवों में यह अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है