27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जंक्शन पर यात्री सुविधाओं के विकास कार्य में तेजी प्लेटफाॅर्म आठ और सेकेंड इंट्री का हो रहा निर्माण

छपरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में रेलवे बोर्ड के सीइओ सतीश कुमार के निरीक्षण के बाद यहां प्लेटफॉर्म संख्या छह, सात, आठ और सेकेंड एंट्री गेट पर विकास कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है.

छपरा. छपरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में रेलवे बोर्ड के सीइओ सतीश कुमार के निरीक्षण के बाद यहां प्लेटफॉर्म संख्या छह, सात, आठ और सेकेंड एंट्री गेट पर विकास कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. विशेष रूप से प्लेटफार्म आठ और सेकंड एंट्री गेट पर निर्माण कार्य पूरे जोर-शोर से जारी है. सेकंड एंट्री गेट के विकसित हो जाने से यात्रियों को जंक्शन तक पहुंचने में अधिक सुविधा होगी. यहां बैठने की समुचित व्यवस्था, बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा आधुनिक फुट ओवरब्रिज पर टाइल्स से फर्श बनाने की योजना है, हालांकि फुट ओवरब्रिज पर कार्य अभी प्रारंभ नहीं हो सका है. प्लेटफाॅर्म संख्या आठ पर अनधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है. इससे सुरक्षा व्यवस्था में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. पहले सेकेंड एंट्री गेट से आम लोग सीधे मोटरसाइकिल या अन्य वाहनों से प्लेटफॉर्म तक पहुंच जाते थे, जिससे अव्यवस्था फैलती थी. अब इस पर पूर्ण रूप से रोक लग जायेगी. सीइओ सतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात पर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगले छह माह में सेकेंड एंट्री का कार्य पूरा कर लिया जायेगा और यहां से ट्रेनों का परिचालन भी प्रारंभ होगा, जिससे जंक्शन की व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel