एकमा. एकमा स्थित मुख्य डाकघर और पासपोर्ट कार्यालय परिसर में लगे चापाकल की तीन महीने से खराबी के कारण उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. डाकघर और पासपोर्ट ऑफिस, दोनों ही अत्यधिक भीड़भाड़ वाले परिसर हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग डाक, बैंकिंग और पासपोर्ट संबंधित कार्यों के लिए पहुंचते हैं. लेकिन पेयजल की अनुपलब्धता के कारण लोगों को बोतलबंद पानी खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. गरीब और दूरदराज से आने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह स्थिति बेहद दयनीय बन गयी है. पोस्टमास्टर लालबाबू साह ने बताया कि उन्होंने कई बार जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की, लेकिन जेइ ने जवाब दिया कि यह मामला नगर पंचायत से जुड़ा है. वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय विधायक से भी शिकायत की गयी, जिनके द्वारा अप्रैल माह में स्थल निरीक्षण किया गया और आश्वासन दिया गया कि एक नई चापाकल लगायी जायेगी। लेकिन आज तक न तो पुरानी चापाकल की मरम्मती हुई और न ही कोई नई चापाकल लगायी गयी. यह डाकघर न सिर्फ एकमा, जनता बाजार, मांझी प्रखंड के हजारों लोगों की सेवा करता है, बल्कि पास में स्थित एकमात्र पासपोर्ट कार्यालय से लगभग 20-30 किलोमीटर दूर से भी लोग आते हैं. ऐसे में इतनी भीड़भाड़ वाले परिसर में पीने के पानी की सुविधा तक न होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है