28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बीएड परीक्षा के दूसरे दिन आयोजित हुआ कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन का पेपर

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा शहर के दो केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में ली जा रही है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा शहर के दो केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में ली जा रही है. यह परीक्षा आठ से 15 जुलाई तक एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित है.

परीक्षा के दूसरे दिन कोर्स टू के अंतर्गत कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन का पेपर आयोजित हुआ. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुरूप ही आये थे. परीक्षा पैटर्न की जानकारी पूर्व में ही कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को दी गयी थी. दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने शहर के राजेंद्र कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट को व्यवस्थित करने को लेकर भी वीक्षकों को कई निर्देश दिये. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दें. वहीं केंद्राधीक्षक को भी कहा कि केंद्र में प्रवेश से पहले हर हाल में एडमिट कार्ड की जांच की जाये. उन्होंने बताया कि नकल की रोकथाम के लिए ऑब्जर्वर की टीम बनायी गयी है. जो दोनों परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. विदित हो कि परीक्षा के पहले दिन आठ जुलाई को कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने भी राजेंद्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन तथा विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में हो रहे परीक्षा का निरीक्षण किया था. इस परीक्षा के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन तथा शहर के राजेंद्र महाविद्यालय को छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

आज होगी लर्निंग एंड टीचिंग विषय की परीक्षा

बीएड प्रथम वर्ष के अंतर्गत 10 जुलाई को कोर्स थ्री के अंतर्गत लर्निंग एंड टीचिंग का पेपर आयोजित होगा. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल पूर्व में ही कॉलेजों के नोटिसबोर्ड तथा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. 11 जुलाई को कोर्स फोर के अंतर्गत लैंग्वेज एक्रॉस द करिकुलम, 12 जुलाई को कोर्स पांच के अंतर्गत अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लिन एंड सब्जेक्ट, 14 जुलाई को कोर्स छह के अंतर्गत जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी तथा 15 जुलाई को स्कूल एंड सोसाइटी सब्जेक्ट की परीक्षा निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel