28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि पुनरीक्षण में करें सहयोग : डीएम

Saran News :मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम है. पंचायत के लीडर के तौर पर आपका रोल सबसे अग्रणी हैं.

छपरा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम है. पंचायत के लीडर के तौर पर आपका रोल सबसे अग्रणी हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों के साथ संवाद करते हुए कहीं. अवसर था भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला का. डीएम ने कहा कि गहन पुनरीक्षण को जिला प्रशासन मिशन मोड में पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है. 31 लाख 34 हजार वोटर का सत्यापन किया जाना है. बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म बांटने, भरवाने और अपलोड करने का कार्य जारी है. अगले 12 दिनों में वितरण और कलेक्शन का कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस कार्य में जीविका, सेविका, विकास मित्र, शिक्षा सेवक, तालीमी मर्कज आदि से भी मदद ली जा रही है. यदि मुखिया और बीडीसी अपना मैकेनिज्म लगा दें तो कार्य अधिक सरल हो जाएगा. डीएम ने कहा कि अभी हमारा जोर फॉर्म भरवा कर वापस प्राप्त करने पर है ताकि कोई भी योग्य व्यक्ती छुटे नहीं. कागजात दावा आपत्ति के समय आवश्यकता पड़ने पर मांगा जाएगा. उन्होंने गहन पुनरीक्षण के आवश्कता और उद्देश पर प्रकाश डालते हुए इस संबंध में उत्पन्न भ्रांतियों को बिन्दुवार स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से जानता को संदेश जाना चाहिए. यह कार्य कितना आवश्यक होने के साथ सरल भी है. डीएम ने गहन पुनरीक्षण का आधार 2003 की मतदाता सूची को बताया. उन्होंने कहा कि इसमे आपका या आपके माता पिता का नाम होना ही वैलिड डाक्यूमेंट के रूप में मान्य है. 80 से 90 फीसद लोगों का काम इससे हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोग ने वेबसाईट पर सूची को लाईव कर दिया है. उसमें नाम ढूंढना बहुत सरल है. डीएम ने मंच से है कई लोगों के नाम सूची में लाईव ढूंढवाया. मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि पंचायत राज प्रतिनिधियों का इस कार्य से सीधे सरोकार है. अभी बनने वाली मतदाता सूची ही डेटा बेस के रूप में प्रयोग होता है. इस सूची को ही विखण्डित कर पंचायत और वार्ड की सूची बनाई जाती है. इसलिए आप सभी से अपील है कि लोगों के शतप्रतिशत नाम जोड़ने में सहयोग करें. उन्होंने पूर्ण प्रक्रिया को सहज ढंग से सामने रखा. इस अवसर पर सहायक पंचायत राज पदाधिकारी सुशेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel