छपरा. मानसून के मद्देनजर छपरा नगर निगम ने आम जनता को जलजमाव, गंदगी और अव्यवस्था से बचाने के लिए साफ-सफाई को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत नगर आयुक्त ने 10 सख्त निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा. निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित कर्मियों व टीम प्रभारियों पर त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही जनता की परेशानी का कारण बनेगी, और संबंधित कर्मी सीधे जिम्मेदार माने जायेंगे. इसलिए हर टीम को 24×7 सतर्क रहने और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश है.
ये हैं नगर आयुक्त के 10 प्रमुख निर्देश
– क्विक रिस्पांस टीम अलर्ट मोड में रहेंगी और आपात स्थिति में सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर निर्देशों का पालन करेंगी– जलजमाव की सूचना मिलने के पांच-छह घंटे के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जायेगी.- यदि कोई सफाईकर्मी अनुपस्थित रहता है, तो सफाई एजेंसी उसके स्थान पर तत्काल कर्मी की नियुक्ति सुनिश्चित करेगी.– जल निकासी के लिए पंप, ट्रैक्टर, जेसीबी, ड्रेन कटर आदि की व्यवस्था एजेंसी द्वारा की जायेगी.- सभी प्रभारी सफाई निरीक्षक अपने क्षेत्र के जमादार और सुपरवाइजर के माध्यम से कार्य निष्पादन सुनिश्चित करेंगे.
– मुख्य मार्गों पर जलजमाव या कचरा हटाने के बाद चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी.- दिन/रात्रि में सफाई कार्य का निरीक्षण प्रभारी सफाई निरीक्षक द्वारा किया जायेगा.– वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देशों का तत्काल अनुपालन क्विक रिस्पांस टीम का प्रमुख दायित्व होगा.- किसी स्थल पर कार्य समय पर नहीं होने पर सीधी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
– किसी भी लापरवाही की स्थिति में टीम मैनेजर जिम्मेदार होंगे, अन्य संबंधितों पर भी कार्रवाई होगी.45 वार्डों को चार टीमों में बांटा गया
नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों को चार जोन में बांटते हुए वार्डवार टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में प्रभारी सफाई निरीक्षक, पंप ऑपरेटर, ड्राइवर और चार सफाईकर्मी शामिल किये गये हैं.
टीम संख्या 01 (वार्ड 1 से 11)
प्रभारी: चंद्रमोहन यादव – 9229517577प्रदीप कुमार चौधरी (पंप ऑपरेटर)- 6299597833सुरेश माझी (ड्राइवर)- 735277365सफाईकर्मी – उदेश कुमार, दिनेश रविदास, कर्ण कुमार, अनुप कुमारटीम संख्या 02 (वार्ड 12 से 22)प्रभारी: संजय राम- 7033256848
अभिषेक कुमार (पंप ऑपरेटर)- 8709805638भरत प्रसाद (ड्राइवर- 7979917272सफाईकर्मी – सुलेन्द्र राम, अमरनाथ बासफोर, नन्हे राम, शिवकुमार राम
टीम संख्या 03 (वार्ड 23 से 34)
प्रभारी: असगर अली- 9097972722पप्पू कुमार (पंप ऑपरेटर) – 7858031104लक्ष्मण राम (ड्राइवर)- 8294333925सफाईकर्मी – मुन्ना राम, गुड्डू राम, विजय राम, सिकंदर कुमार
टीम संख्या 04 (वार्ड 35 से 45)
प्रभारी: सुमित कुमार – 6203190486देवनाथ (पंप ऑपरेटर) – 9852439347बिरेन्द्र राम (ड्राइवर) – 8084588119सफाईकर्मी- अरुण कुमार, गुलशन कुमार, धीरज कुमार, सुमित कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है