दरियापुर. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की महम्मदपुर शाखा का सम्मेलन कामरेड मुस्तफा कमाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सबसे पहले शाखा सचिव कामरेड रविशंकर दास ने पार्टी का झंडा फहराया. उपस्थित सभी सदस्यों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ केएन सिह ने किया. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों व दलितों का शोषण कर रही है. उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. भाकपा के बिहार राज्य परिषद के सदस्य डॉ महातमा प्रसाद गुप्ता ने पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीय पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त किया और आतंकी ठिकानों पर हमले के लिए भारतीय सेना को सलाम प्रेषित किया।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में मिडिया की भूमिका की निन्दा की. साथ ही भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा में कम्यूनिस्टों के शानदार भूमिका की चर्चा की. शाखा सचिव कामरेड रविशंकर दास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जो बहस के बाद पारित किया गया. जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड शिवजी दास ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महमदपुर पंचायत में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया जायेगा. सम्मेलन में कामरेड यूनूस अंसारी, रामेश्वर राम, राजेश्वर राम, इसराइल अहमद,श्रवणसाह, तारकेश्वर दास, शमशुल दोजा समेत दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया. राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है