छपरा. अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार जैन शुक्रवार को छपरा पहुंचे और जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था बनाये रखने, लंबित मामलों के निष्पादन और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में सारण रेंज के डीआइजी नीलेश कुमार, एसएसपी डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, एएसपी राज किशोर सिंह सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे. एडीजी जैन ने जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कड़ी चिंता जताते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी थाना स्तर पर गश्ती व्यवस्था विशेषकर रात्रि गश्ती को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने चुनाव को लेकर भी अपराधियों पर सतर्क रहने को कहा.लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन आवश्यक
उन्होंने सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा, खासकर हत्या, लूट, अपहरण, महिला उत्पीड़न और साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराधों में शीघ्र कार्यवाही हो. एडीजी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.थानों की कार्यप्रणाली और पुलिस की छवि सुधार पर भी चर्चा
बैठक में थानों की कार्यप्रणाली, केस डायरी की स्थिति, जनता से संवाद, महिला सुरक्षा, साइबर सेल की दक्षता तथा पुलिस की छवि सुधारने के उपायों पर भी गहन चर्चा हुई. थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि वे जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में पूरी तत्परता दिखायें. एडीजी अमित कुमार जैन ने महिला संबंधित अपराधों और कमजोर वर्ग की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मामलों में पुलिस की तत्परता से जनता का विश्वास बढ़ेगा. इसके अलावा, साइबर अपराध पर तेजी से कार्रवाई करने और आमजन को जागरूक करने के निर्देश भी दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है