25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेदू छपरा अतरसन के राधाकृष्ण प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रहे भक्त

यज्ञाचार्य राजन तिवारी के साथ संगीतमय आरती गायन कर रहे ग्रामीण भक्त

रसूलपुर (एकमा).

आजू अपना राधा जी के आरती उतारब हे….आरती गीत से शाम होते ही गूंज रहा है अतरसन पंचायत. अतरसन पंचायत के टोले मेदूछपरा गांव में चल रहे राधा कृष्ण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में श्रद्धालु व भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सुबह और शाम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और आरती गायन के दौरान क्षेत्र के युवा, बाल, वृद्ध नर-नारी श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है. यज्ञाचार्य राजन तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी और उनकी ब्राह्मण मंडली के मधुर व संगीतमय आरती गीत गायन से वातावरण गूंजित है.

उनके साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर गायन भी कर रहे हैं. मौके पर जजमान बने दंपती नागेन्द्र यादव-रुबी यादव के अनुसार स्थानीय अतरसन पंचायत की मुखिया किरण यादव, मुखियापति व पूर्व मुखिया रंजीत यादव ””””गुड्डू”””” ,असहनी पंचायत के मुखिया अखिलेश ईशनाथ यादव, समाजसेवी सत्यनारायण यादव, संजय यादव, राजकुमार यादव, शिव प्रसाद, अश्विनी सिंह,चंद्रिका यादव आदि विशेष उपस्थित दर्ज करा रहे हैं. मंदिर परिसर में बने नवनिर्मित राधा कृष्ण व हनुमान मंदिर को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. इन दोनों मंदिरों के लिए कीमती पत्थरों से तराशी गयी मूर्तियां खरीदी गयी हैं. इनमें भगवान कृष्ण, राधारानी और पवनसुत हनुमान की मूर्ति शामिल है. इन मंदिरों में इन मूर्तियों को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel