रसूलपुर (एकमा).
बिहार के बहादुर बेटे अपने पराक्रम से प्रदेश का नाम और मान बढ़ा रहे हैं. ऐसे हीं एक पराक्रम के लिए सारण जिले के रहने वाले और सीआरपीएफ में कार्यरत जवान गुलाब चंद पांडेय को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है. जवान गुलाब चंद को झारखंड के खूंटी में पांच नक्सलियों को ढ़ेर करने को लेकर यह वीरता पुरस्कार दिया गया है. जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत खूटकढ़वां गांव निवासी श्री नारायण पांडेय जिन्हें ”छोटे बाबू” के नाम से भी जाना जाता है के सुपुत्र और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जांबाज व बहादुर जवान कांस्टेबल गुलाब चंद पांडेय को उनकी अदम्य वीरता और असाधारण साहस के लिए आज दिल्ली में वीरता पदक से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें दिल्ली के बसंत कुंज स्थित ”शौर्य” में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के गृह सचिव श्री गोविंद मोहन जी द्वारा प्रदान किया गया. जवान गुलाब चंद पांडेय को वीरता पदक मिलने की खबर जैसे हीं पहुंची, उनके पैतृक गांव खूटकढ़वां सहित पूरे जिले में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से चंदन कुमार दुबे और चंद्र भूषण पांडेय, विनय पांडेय, जनसुराज नेता देवकुमार सिंह, विकास कुमार सिंह समेत समस्त क्षेत्रवासी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है