तरैया. थाना क्षेत्र के नेवारी-गोविंदापुर सड़क मार्ग पर स्थित पुलिया के समीप एक आम के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नेवारी गांव निवासी 50 वर्षीय श्रवण राम के रूप में हुई है. शनिवार सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले तो उन्होंने आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका देखा.
गर्दन में फंदा लगा देख लोग सन्न रह गये और सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिवार में तीन पुत्र और पत्नी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि श्रवण राम काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका इलाज पटना से चल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद शनिवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया.लाइन होटल के पास से ट्रक गायब, मालिक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर अन्नपूर्णा लाइन होटल के पास से चोरों ने एक ट्रक चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चालक रात्रि में ट्रक शीतलपुर परसा पथ पर स्थित अन्नपूर्णा लाइन होटल के पास ट्रक खड़ा कर अपने घर चला गया. सुबह करीब पांच बजे जब वह लाइन होटल के पास पहुंचा तो देखा कि ट्रक गायब है. उसने अपने स्तर से खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद उसने ट्रक मालिक को सूचना दी. ट्रक मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में परसा थाने के बेदवलिया निवासी मिथलेश कुमार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है