तरैया. प्रभुनाथ-जमादार उच्च विद्यालय पोखरेड़ा के संस्थापक मंगल प्रसाद सिंह की शुक्रवार को तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व समाजसेवियों ने संस्थापक के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालों में विद्यालय के प्रधान लिपिक जितेन्द्र नारायण सिंह, राहुल सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह,शिक्षक रवि नंदन कुमार, दयानंद सिंह, संध्या गौतम, इम्तियाज अहमद, रियाजुद्दीन अहमद, सुजीत कुमार, जूही रानी, पंकज कुमार, श्रीभगवान सिंह, योगेंद्र साह समेत अन्य शिक्षक व समाजसेवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है