दरियापुर. पूर्णाडीह गांव में सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक देवीलाल राय का 12 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया जाता है. वह छठी क्लास में पड़ता था. जानकारी के अनुसार छात्र गुरुवार की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. इसी बीच उसे सांप ने काट लिया. परिजन आनन फानन में इलाज के लिए उसे चिकित्सक के पास ले गये. लेकिन इलाज में देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके घर में कोहराम गया है.
शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव के एक युवक को पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक सुजीत कुमार सिंह बताया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक अपने घर पर शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची. जहां मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में दूसरी बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है