छपरा. सारण जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के प्रभुनाथ नगर स्थित आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश सह जिलाध्यक्ष सलीम परवेज ने की. बैठक में आगामी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों के इंट्री भेजने पर विचार विमर्श किया गया. टीम के लिए रेलवे रिजर्वेशन पूर्व से कराने की सहमति बनी ताकि समय पर कठिनाई न हो. संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निडजैम के पूर्व इस वर्ष का जिला मीट करा लिया जाना चाहिए. इसके लिए कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन को जिम्मेवारी सौंपी गयी. उनसे तीन दिनों के अंदर प्रखण्डों से समन्वय स्थापित कर स्थान सुनिश्चत करने को कहा गया. आवश्यकता पड़ने पर जिला के पदाधिकारियों ने भी प्रखंड का दौरा कर मैनेजमेंट और तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराने की सहमति जतायी. इस मौके पर विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिला का एक प्रतिनिधि मंडल एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मिलने जाएगा. बैठक में श्यामदेव सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, नवीन पूरी, नदीम अहमद, राज किशोर तिवारी, अमित सौरभ, संजय कुमार सिंह, कमलजीत कुमार, आयुष राज, कुंदन कुमार, अंकित कुमार पूरी और विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है