छपरा. सारण से सांसद वपूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने भोजपुरी के महान लोकनाटककार, समाजचेतक और पिछड़े वर्ग के गौरव स्व भिखारी ठाकुर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित करने की मांग की है. इस संदर्भ में रुडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को अलग-अलग पत्र भेजकर यह अनुशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने यह प्रस्ताव भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर भी सबमिट किया है. सांसद रुडी ने कहा कि वे इस मांग को आगामी संसद सत्र में लोकसभा में जोरदार ढंग से उठायेंगे. उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संयुक्त हस्ताक्षर अभियान भी चलायेंगे, ताकि इसे एक सामूहिक प्रस्ताव के रूप में भारत सरकार के समक्ष रखा जा सके. रुडी ने उम्मीद जतायी कि सभी राजनीतिक दलों के सांसद इस सांस्कृतिक आग्रह में सहभागी बनेंगे और स्व भिखारी ठाकुर को यह राष्ट्रीय सम्मान दिलाने में सहयोग करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने उस युग में भोजपुरी भाषा को साहित्य और मंच की गरिमा दी, जब इसे केवल जनभाषा समझा जाता था. उन्होंने अपनी नाट्य मंडली के साथ गांव-गांव जाकर लोकमंच को सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बना दिया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि स्व. भिखारी ठाकुर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित करना राष्ट्र की कृतज्ञता और लोकसंस्कृति को चिरंजीवी बनाये रखने की ऐतिहासिक पहल होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान भोजपुरी समाज के करोड़ों लोगों के आत्मगौरव को भी नया संबल प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है